श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

172 पर हत्या-रेप जैसे केस, 392 करोड़पति; ऐसी है माननीयों की लिस्ट

LOKSABHA ELECTION | VOTERS | LOKSABHA ELECTION 2024 | SHRESHTH BHARAT

Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे फेज में 94 सीटों पर वोटिंग होनी है। ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 3rd phase में 1352 उम्मीदवार हैं। इनमें से 244 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें से 172 पर हत्या और बलात्कार जैसे केस दर्ज हैं। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 244 (18%) उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें से 172 (13%) पर हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं। पांच उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या की कोशिश के केस दर्ज हैं। 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से दो पर बलात्कार के मामले चल रहे हैं। वहीं, 17 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 3rd Phase के 1352 उम्मीदवारों में से 392 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। यानि कि 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। इसमें महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इरफान अबूतालिब चांद एक ऐसे उम्मीदवार है जिन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति सबसे कम केवल 100 रुपए बताई है। वहीं, गुजरात की बारडोली सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रेखाबेन हरसिंहभाई चौधरी ने अपनी संपत्ति 2000 रुपए घोषित की है।

अगर सालाना कमाई की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सालाना आय के मामले में महाराष्ट्र की माढा सीट से भाजपा के रंजीतसिंह हिंदूराव नाइक निंबालकर टॉप पर हैं। उनकी कुल वार्षिक आय करीब 44.57 करोड़ रुपए है।

करोड़पति होने के साथ-साथ कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उधारी चल रही है। तीसरे चरण के 647 यानि की 48% प्रत्याशियों पर उधारी चल रही है। मध्य प्रदेश की मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग के ऊपर सबसे ज्यादा देनदारी है। उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके ऊपर 351.61 करोड़ रुपए की देनदारी है, जबकि उनकी कुल संपत्ति करीब 16.47 करोड़ रुपए की है।

अगर पढ़ाई की बात की जाए तो कुल 1352 उम्मीदवारों में से 591 (44%) उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं। जबकि, 19 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है। वहीं, 411 (30%) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 साल और 228 (17%) की आयु 61 से 80 साल के बीच है, जबकि एक प्रत्याशी की आयु 84 साल है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Bihar
Bihar: नवादा में दबंगों ने मचाया कोहराम, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर जलाए
Helicopter Service In Ayodhya
राम दर्शन के लिए काशी से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानें किराया
Abdu Rozik
Bigg Boss 16 फेम अब्दू रोजिक का टूटा रिश्ता, जानिए वजह
Malvika Bansod
मालविका का शानदार प्रदर्शन, चीन ओपन में ओलंपिक पदक विजेता को हराया
Ricky Ponting Head Coach of Punjab Kings
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग, ट्रेवर बेलिस की ली जगह
Ashwini Vaishnaw
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रिमंडल ने नए ‘चंद्रयान-4' को दी मंजूरी