Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल की घोषणा की है। इससे पहले रेजीडेंट डॉक्टर्स के संघ (फोर्डा) ने अपनी हड़ताल फिर से शुरू करने का एलान किया था।
Kolkata rape-murder case: IMA announces withdrawal of services for 24 hours on August 17
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/oMMg8SwFhl#IMA #Kolkata #doctorrapemurdercase #RGKarCollege pic.twitter.com/qNCYNMbG26
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार यानी 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार यानी 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने का एलान किया है।
सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। यह फैसला उन सभी पर लागू होगा, जहां आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टर सेवा दे रहे हैं।
आईएमए ने सरकार से अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने और सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है। साथ ही आईएमए बुधवार रात मेडिकल कॉलेज में हुए हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर भी प्रदर्शन करने वाला है।
Doctors Strike: आज से देशभर में OPD सेवाएं रहेंगी बंद, डॉक्टरों ने हड़ताल का किया एलान
कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को हुई तोड़फोड़ की आईएमए ने निंदा की थी। इसके बाद आईएमए ने आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए अपने राज्य शाखाओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ही 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया गया।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में हुई तोड़फोड़
बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में आधी रात के बाद घुस गए और कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की।
Kolkata Rape-Murder Case: ‘अब तक क्यों सेमिनार हॉल नहीं हुआ सील…? डॉक्टर्स ने उठाए सवाल
बता दें कि इसी अस्पताल में पिछले सप्ताह महिला चिकित्सक का शव मिला था। आईएमए ने कहा था कि अधिकारी ऐसे समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक बार फिर विफल रहे, जब प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।
40 लोगों का समूह जबरन अस्पताल में घुसा था
पुलिस के अनुसार, अस्पताल परिसर में लगभग 40 लोगों का समूह कथित तौर पर घुसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
कोलकाता रेप और मर्डर केस की CBI ने शुरु की जांच, डॉक्टरों का विरोध जारी