UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना शिकारपुर कोतवाली पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
यह पूरी घटना बुलंदशहर में थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। पुलिस द्वारा एक निर्दोष को अपराधी बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने युवक की कार को रोककर एक अवैध तमंचा गाड़ी में रख दिया। फिर अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस घिनौनी करतूत का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक अमित के पिता दिनेश कुमार का कहना है कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक समारोह से लौट रह था। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बाजार में उसकी कार रोक ली और जबरन उसमे तंमचा रख दिया।
Ayodhya Rape Case: मामले को दबाने के लिए पीड़िता के परिवार को दिया
चार पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड (UP Police Viral Video)
वहीं, इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए शिकारपुर कोतवाल सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, जबकि दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। इंस्पेक्टर राजेश चतुर्वेदी, चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं, होमगार्ड नूर हसन और भूपेंद्र कुमार दोनों की रिपोर्ट होमगार्ड कमांडेंट के पास भेजी गई है।
देश के कृषि सेक्टर का पॉवरहाउस है उत्तर प्रदेश: सीएम योगी