प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी यहां पर दो दिनों तक ठहरेंगे। कल देर रात पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। आज पीएम मोदी बनारस को फिर से एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। 13167.07 करोड़ रुपये की 36 विकासात्मक परियोजनाए बनारस को देंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी पूर्वाचंल के गाय पालकों के साथ भी संवाद करेंगे। करीब 622 करोड़ की लागत से बनी अमूल बनास डेरी का उद्घाटन करेंगे। जिसकी सहायता से करीब 3100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
काशी वासियों ने देर रात्रि में अपने लाडले सांसद यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हर हर महादेव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।@narendramodi @PMOIndia @BJP4UP pic.twitter.com/UXBeSMrflb
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 23, 2024
उत्तरप्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट में कहा ‘काशी वासियों ने देर रात्रि में अपने लाडले सांसद यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का हर हर महादेव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
उसके बाद वह संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद गुरु रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयेजित एक कार्यक्रम से भी शामिल होंगे। उसके बाद पीएम मोदी शक्रवार यानि आज लगभग सुबह 10 बजें सड़क मार्ग से बीएचयू के स्वतत्रंता भवन जायेंगे। स्वतत्रंता भवन में चल रहे सांसद क्विज प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हैं सबोंधित भी करेंगे।