McDonalds: बर्गर…जिसे सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है, बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी उम्र के लोग इसे बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं। आज के समय में घर बैठे ही बर्गर मंगा लेना कोई बड़ी बात नहीं है, फोन उठाओ मैकडॉनल्ड्स के जरिये कर दो आर्डर। बस कुछ ही मिनटों में घर पर ही डिलीवर हो जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं मैकडॉनल्ड्स से ऑनलाइन आर्डर किया बर्गर बासी भी हो सकता है, या फिर इतना हानिकारक कि आपकी, जान पर ही बन आए।
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक मैकडॉनल्ड्स के फूड आइटम्स की टेस्टिंग की जा रही है। अगर टेस्टिंग रिपोर्ट में फूड आइटम्स में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई गई, तो प्रशासन मैकडॉनल्ड्स शॉप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। शॉप के मालिक को 10 लाख का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के रहने वाले एक युवक ने सेक्टर-18 के मैकडॉनल्ड्स से ऑनलाइन बर्गर ऑर्डर किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जो बर्गर उनको मिला, वह बासी था। इसके बाद उन्होंने FSSAI के पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फूड डिपार्टमेंट की टीम ने सैंपल इकट्ठे किए थे। ग्राहक की शिकायत पर विभाग ने फौरन एक्शन लिया। ग्राहक का कहना था कि बर्गर खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं विभाग का कहना है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर की असिसटेंट फूड कमिश्नर अर्चना धीरान के मुताबिक, कंप्लेंट मिलने के बाद मैकडॉनल्ड्स शॉप से फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पामोलिव ऑयल, चीज, मेयोनीज के सैंपल इकट्ठे किए थे, जिन्हें टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने में 15 दिन से 1 महीने का समय लग जाता है। अर्चना धीरान का कहना है कि अगर रिपोर्ट में अनसेफ मेंशन होकर आता है तो 10 लाख तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।