श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

गांधी परिवार में अमेठी जाने का साहस नहीं, कांग्रेस पर बीजेपी ने साधा निशाना

Rahul Gandhi: बीजेपी ने अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। पढ़ें, बीजेपी ने और क्या कहा...
rahul gandhi Shehzad Poonawalla bjp attacks congress

BJP Targets Congress Rahul Gandhi: कांग्रेस ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया है। यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है। राहुल के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने निशाना साधा है।

‘अमेठी में राहुल गांधी ने किया सरेंडर’

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- राहुल जी, आपने कहा था ‘डरो मत’ और अब आप कह रहे हैं ‘अमेठी से लड़ो मत’। कांग्रेस ने पुष्टि कर दी है कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसलिए वे अमेठी से भाग गए हैं।

‘अमेठी जाने से डरते हैं राहुल’

शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। वे भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया, वो 5 साल में स्मृ‍ति ईरानी, सीएम योगी और पीएम मोदी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है।

‘अमेठी के बाद वायनाड को भी राहुल ने दिया धोखा’

पूनावाला ने कहा कि सालों तक अमेठी को धोखा देने के बाद राहुल गांधी वायनाड चले गए। वे वायनाड को भी धोखा दे रहे हैं। वे वायनाड के साथ ‘यूज एंड थ्रो’ कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि उन्होंने रायबरेली की सुरक्षित सीट चुनी है।

‘यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी बीजेपी’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए 80/80 और देशभर में एनडीए के लिए 400+ का स्कोरकार्ड होगा। उन्होंने कहा कि अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा का पहला रिएक्शन सब कुछ बयां कर देती है। उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।

‘रॉबर्ड वाड्रा के लिए बुरा लग रहा’

पूनावाला ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वड्रा के लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन मौका नहीं मिला।

‘गांधी परिवार के पास अमेठी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं है’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं, इसलिए आप अमेठी ना जाकर, रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़े नंबर से जीतेंगे ही, उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

PM Narendra Modi
'वंशवाद की राजनीति…', PM मोदी ने श्रीनगर में तीनों परिवारों पर बोला तीखा हमला
ind vs ban
अश्विन के शतक से शुरूआती झटकों से उबरा भारत, जडेजा ने लगाया अर्धशतक
Mathura Train Accident
मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे; कई ट्रेनें निरस्त
Adani Foundation
आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बुरे हालात, अडानी फाउंडेशन ने 25 करोड़ रुपये का दिया योगदान
Gorakpur-Lucknow News
रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर और लखनऊ के बीच चौथी लाइन को दी मंजूरी
Shoes Vastu Tips
घर की इस दिशा में भूलकर भी न उतारें जूते-चप्पल, वरना हो जाएंगे कंगाल !