Jadoo Samagam 2024: अयोध्या के राम मंदिर में बहुत जल्द जादूगरों का समागम होने जा रहा है। रामलला के दरबार में दुनिया भर के 200 जादूगर अपनी कला का प्रर्दशन करेंगे। इसके बाद रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद चमत्कारी रूप से खाली हाथों से भगवान रामलला का नाम लिखा हुआ ध्वज प्रकट करेंगे। साथ-साथ राम मंदिर से जादू की कला को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार से अपील करेंगे।
चमत्कारी रूप से प्रकट करेंगे राम ध्वज
जानकारी के मुताबिक, रामनगरी में 13 और 14 जुलाई को जादूगरों का मेला लगेगा। अयोध्या में जादू समागम भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के नेतृत्व में होगा। अयोध्या में जादू की कला से विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को सुबह 6:30 बजे सभी जादूगर एक साथ रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद सभी जादूगर राम जन्मभूमि में राम ध्वज को चमत्कारी रूप से प्रकट करेंगे।
लेखपाल बनते ही बेवफा हुई पत्नी, पति को पहचानने से किया इनकार
बन सकता है विश्व रिकॉर्ड
जादूगरों के सामूहिक प्रयास को रिकॉर्ड करने के लिए मुम्बई से इंटरनेशनल टैलेंट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की टीम भी यहां मौजूद रहेंगी। विश्व रिकॉर्ड बन जाने पर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने का जादूगर प्रयास करेंगे।
जादू समागम 2024
जादूगर उर्फ इंजीनियर कुलदीप मिश्र के मुताबिक, भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के निरीक्षण में अयोध्या में दो दिवसीय जादू समागम 2024 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 13 और 14 जुलाई को होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर राम संकल्पना ट्रस्ट के अध्यक्ष और बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज के जरिए चार महीने पहले शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि जादूगर समागम के विषय में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय से बातचीत हो गई है।
मुस्लिम जादूगर भी होंगे शामिल
कुलदीप मिश्र का कहना है कि जादू समागम में देशभर के सभी जाने-माने जादूगरों के अलावा श्रीलंका, बंगलादेश और नेपाल के भी जादूगर इस समागम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें मुस्लिम जादूगर भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या की धरती से भारत सरकार से यह मांग की जाएगी कि जादू को ललित कला की विधा के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन की कला है। उन्होंने कहा कि इससे नये रोजगार का भी सृजन हो सकेगा।
CM योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, वितरित की राहत सामग्री