Akhilesh Yadav Targets Yogi Government: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शायराना अंदाज में सीएम योगी पर हमला बोला है।
हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने
अखिलेश यादव ने लिखा, ”हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने। जेल तुम्हारा घर है, अगर हुए बेगाने।” उन्होंने कहा कि यही है यूपी की भाजपा सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी का सच।
भाजपाई घूस है नई डिजिटल पॉलिसी
सपा प्रमुख ने नई डिजिटल पॉलिसी को भाजपाई घूस बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी करतूतों पर परदा डालने के लिए सरकार के चरणों में पड़े रहने वाले, नए जमाने के चारण पैदा करना चाह रही है।
UP Digital Media Policy 2024 जारी, हर महीने मिलेंगे लाखों रुपये
भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है बीजेपी
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचार की थाली में झूठ परोस रही है। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से आत्म प्रचार एक नए तरीके का भ्रष्टाचार है, जोकि निंदनीय है।
योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा
बता दें कि योगी सरकार ने फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेंट, वीडियो, शॉर्ट, रील्स, पोस्ट और ट्वीट को दिखाने पर विज्ञापन के जरिए प्रोत्साहन देने की घोषणा की थी।
प्रदेश के बाहर भी अब देश के 5 बड़े एयरपोर्ट्स पर ‘ब्रांड यूपी’ का होगा प्रमोशन
योगी सरकार ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के होल्डर या संचालक को 5 लाख, 4लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। वहीं, यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स और पॉडकास्ट के लिए 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आपत्तिजनक कंटेंट बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही, योगी सरकार ने कहा कि अगर फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर कोई आपत्तिजनक कंटेट अपलोड करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में अश्लील, अभद्र और राष्ट्र विरोधी कंटेट नहीं होना चाहिए।