Abbas parole: माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा व बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी की मौत से एक दिन पहले अब्बास की पत्नी निकहत ने अपने पति से जेल में मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि करीब 30 मिनट तक दोनों की मुलाकात हुई। वहीं, जब मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिली तो पूरा परिवार अब्बास अंसारी की पैरोल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया। पैरोल के लिए अर्जी दी है।
मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम की जा रही है। उनके पोस्टमार्टम में 5 डॉक्टरों को शामिल किया गया है। मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी हॉस्पिटल पहुंच गया है। उमर के साथ उसके तीन रिश्तेदार भी हैं।एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन, एक फिजिशियन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम कर रहें हैं। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।उनकी पूरी जांच के कुछ बिसरा भी सुरक्षित रखे जाएंगे।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।