Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में दो बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद सरकार एक्शन मोड में है। भजन लाल सरकार ने एक्शन लेते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला दिया है।
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बीच आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। बता दें कि चाकूबाजी की घटना सामने आने के बाद उदयपुर में हिंसा भड़क गई थी। दो गुटों में भीषण झड़प हो गई थी।
गाड़ियों को जलाने और पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई थी। हिंसा के बाद शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर अब आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
#WATCH | Rajasthan: District Administration conducts demolition action on properties of accused involved in Udaipur violence.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 17, 2024
A clash broke out between two children, yesterday. The Udaipur district administration has imposed Section 144 to maintain law and order here. pic.twitter.com/OT62cvf2Zx
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद उदयपुर में आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की भी तैनाती मौके पर की गई।
Kolkata Rape-Murder Case: डॉक्टर ने CJI को लिखा पत्र, कॉलेज में केंद्रीय
दो बुलडोजर से आरोपी के घर को ध्वस्त किया गया। RAC की कई कंपनी और RAF मौके पर मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो आरोपी छात्र का घर वन भूमि में बना हुआ था। प्रशासन की ओर से उसके घर नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद आज सरकार ने दोपहर में बुलडोजर की कार्रवाई की और आरोपी के घर को तोड़ दिया गया।
उदयपुर में धारा-144 लागू
हिंसा की घटना के बाद उदयपुर में धारा-144 लागू कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इंटरनेट सेवा भी अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।
Gurugram Bomb Threats: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली
इस घटना (Udaipur Violence) पर उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बच्चे को उचित इलाज मिले… बच्चे की हालत में सुधार हुआ है… मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अफवाह ना फैलाएं। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि उनके पास अवैध हथियार कहां से आए।