Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया था। इस मामले में अब नया मोड़ देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने एक्शन लेते हुए उपनेता के पद से हटा दिया है। आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी थे।
क्या था मामला
वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार को सुबह 7 बजे एक बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी पर सवार दंपत्ति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी थी। आरोपी ने हादसे के बाद भी कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही और उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त आरोपी मिहिर शाह कार चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर राजऋषि बिदावत गाड़ी में बैठा था।
पीएम मोदी से पहले किस भारतीय प्रधानमंत्री ने किया था ऑस्ट्रिया का दौरा
कौन है मिहिर शाह
मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है। शाह परिवार कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ा है। पिता के कारोबार में शामिल होने से पहले मिहिर ने 10वीं तक पढ़ाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी ने अपने पिता से संपर्क करने की कोशिश की, स्थिति बताई और फिर अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस को शक है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छुपाने में मदद कर रही होगी।
एक हफ्ते में खोला जाए शंभू बॉर्डर, हाई कोर्ट ने दिया आदेश
वर्ली पुलिस के मुताबिक, मृतिका कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा (50) ने कहा, “अगर कार चालक ने थोड़ी इंसानियत दिखाई होती और कार रोकी होती, तो आज मेरी पत्नी ज़िंदा होती, कार ने पीछे से हमारे स्कूटर को टक्कर मारी थी। मैं कार के बोनट पर गिर गया और कावेरी मेरी पीठ पर गिर गई थी और फिर गाड़ी के नीचे आ गई।