Kedarnath Dham Yatra Rudraprayag: केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों में से उत्तर प्रदेश के बलिया शहर से प्रियांश राजपूत ने सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से श्री केदारनाथ पैदल मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते की है। उन्होंने कहा कि पैदल ट्रैक पर पेयजल, शौचालय व साफ-सफाई आदि की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके लिए मैं सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद करता हूं।
‘धाम में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं’
श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने उत्तर प्रदेश (Kedarnath Dham Yatra Rudraprayag) के ही कानपुर शहर के रहने वाले धीरज ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि धाम में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सुशांत सिंह ने बताया कि वो पैदल रूट से श्री केदारनाथ धाम यात्रा करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यहां के वातावरण और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है।
‘श्रद्धालुओं से फीडबैक लेना सराहनीय है’
जम्मू कश्मीर से आए श्रद्धालु ने केदारनाथ यात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों को सभी मूलभूत व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही केदारनाथ दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है, जो सराहनीय है।
#WATCH | Devotees visit and offer prayers at Shri Kedarnath Dham. There is a long queue of devotees waiting for darshan in the temple. pic.twitter.com/Anx5OuFchI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2024
केदारनाथ धाम पहुंचे एक लाख से अधिक श्रद्धालु
बता दें कि केदारनाथ धाम में 13 मई को कुल 27 हजार 360 यात्री पहुंचे, जिनमें 17090 पुरुष, 9868 महिलाएं और 402 बच्चे शामिल हैं। वहीं, अबतक बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए कुल एक लाख 2 हजार 499 श्रद्धालु आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियां बितानी हैं तो करें इन 4 खूबसूरत जगहों का चयन
श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग जी के आज के दिव्य दर्शन 13.05.2024 pic.twitter.com/Ow9HEsWIt0
— 12 Jyotirlingas Of Mahadev (@12Jyotirling) May 13, 2024
केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं की गृह सचिव ने की समीक्षा
एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे गृह सचिव दिलीप जावलकर ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम में सभी तीर्थ यात्रियों को दर्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में और स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंधन किया जाए। गृह सचिव ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लिए सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज किया जाए, ताकि यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति न होने पाए।