पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना मारा गया. अनिल दुजाना को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. अनिल दुजाना का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत खौफ था. दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती, उगाही सहित कई मामलों में कई मुकदमें दर्ज थे.
अनिल दुजाना का असली नाम अनिल नागर था बाद में इसने अपने गांव के नाम पर अपना नाम अनिल नागर से अनिल दुजाना कर लिया था. अनिल दुजाना के साथ एसटीएफ की ये मुठभेड़ यूपी के मेरठ में हुई. अनिल दुजाना 10 अप्रैल को जमानत से बाहर आया था.दुजाना के ऊपर 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे.
अनिल दुजाना की सुंदर भाटी और उसके गैंग के साथ रजिंश चल रही थी.अनिल दुजाना नरेश भाटी का करीबी था और नरेश भाटी की सुंदर भाटी ने हत्या करवा दी थी इसलिए इन दोनों के बीच भी अदावत ही रहती थी.
इस समय यूपी पुलिस विशेषरूप से एसटीएफ बड़ी तेजी से काम कर रही है. उमेश पाल हत्या में वांछित 4 हत्यारों का भी एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने किया था.