दिल्ली – एनसीआर: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में तेज हवाओं के साथ साथ तेज बारिश देखने को मिली. दिल्ली एनसीआर के नोएडा में तो बारिश ने रिकार्ड ही तोड़ दिए. यूं तो सुबह नार्मल था लेकिन शाम के समय मौसम ने अचानक करवट ले ली. मौसम के करवट लेने के साथ साथ ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ साथ तेज हवा भी चल रही थी. हालांकि बदलते मौसम से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन किसानों की खड़ी फसल को बहुत ही नुकसान हो गया. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. यूपी सरकार ने भी कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी. कई दिनों से ऐसा लग रहा है कि कभी भी बारिश हो सकती है. इस बारिश से जहां शहरों के लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं गांव के किसानों की इस बारिश ने कमर तोड़ दी.
किसानों की खड़ी फसल एकाएक बर्बाद हो गई. इस समय बारिश होने से सरसो, दलहन के साथ साथ गेहूं जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आगे भी ऐसी बेमौसम बारिश हो सकती है. शहर के लोगों को भी इस बारिश के बाद ऑफिस से घर जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में हर जगह इस बारिश के बाद जाम ही जाम नजर आ रहा था. यातायात एक तरह से रूक ही गया था. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार कल का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था जो न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. तापमान में इतनी गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बाद में रोड पर लगे जाम से लोगों को घर पहुंचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बारिश के बाद शहरों में जगह जगह पानी भर गयाा जिससे भी आने जाने वालों को बहुत परेशानी हुई. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, शनिवार को भी आसमान में बादल रहने का अनुमान है और बारिश के भी पूरे चांस हैं.