श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

कॉम्पटीशन की तैयारी के दौरान मार्क जुकरबर्ग को लगी चोट


मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की शुक्रवार को सर्जरी हुई है। हाल ही में मिक्स्ड मार्शल आर्ट कॉम्पटीशन की तैयारी के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके बाएं पैर में पट्टी बंधी हुई है और सपोर्टिव लेग ब्रैस लगा हुआ है। जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ट्रेनिंग के दौरान अपनी एसीएल तोड़ बैठा। अब इसके रिप्लेसमेंट के लिए सर्जरी कराई है। साथ ही उन्होंने अपना ख्याल रखने के लिए डॉक्टरों और टीम का शुक्रिया अदा किया है।

zuck Tore my ACL sparring and just got out of surgery to replace it. Grateful for the doctors and team taking care of me. I was training for a competitive MMA fight early next year, but now that’s delayed a bit. Still looking forward to doing it after I recover. Thanks to everyone for the love and support.

जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि उन्हें चोट कैसे लगी। उन्होंने लिखा कि मैं अगले साल की शुरुआत में होने वाली एमएमए फाइट की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब तैयारी पर थोड़ा असर पड़ेगा। मार्क ने लिखा है कि अब ठीक होने के बाद फिर से इसकी तैयारी में जुट जाऊंगा। प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया। बता दें कि एसीएल का मतलब एंटी एं रियर क्रूशिएट लिगामेंट है। यह एक बेहद मजबूत किस्म का टिश्यू है जो थाई बोन और शिन बोन को जोड़ता है। मेयो क्लिनिक के मुताबिक इस तरह की चोट आमतौर खेल के दौरान लगती है जब खेल के दौरान डायरेक्शन, जंपिंग और लैंडिंग के दौरान अचानक रुकना होता है। स्टैंफोर्ड मेडिसिन के मुताबिक एसीएल सर्जरी के बाद ठीक होने में कई महीने लगा सकते हैं। आमतौर पर इस तरह की इंजरी के बाद वापसी में एथलीटों को वापसी में नौ से 12 महीने लग सकते हैं।

जुकरबर्ग के फॉलोवर्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी। एक यूजर ने लिखा कि यह सुनकर काफी तकलीफ हुई। आप जल्द से जल्द ठीक हों। एक अन्य ने लिखा कि तेजी से ठीक हो जाइए। गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग ब्राजीलियन जिउ-जित्सू में ट्रेंड हैं। यह एक सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट है। वह एक साल से ज्यादा वक्त से इस से जुड़े हुए हैं और एक अमेचर टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस साल जुलाई में उनके कोच ने ब्राजीलियन जिउ-जित्सू में ब्लू-बेल्ट दिया था। पिछले महीने जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी डाली थी, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ था और चेहरे पर आंख के नीचे और नाक पर कई खरोंचें भी थीं।

 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

UP Cabinet
योगी सरकार ने PRD के जवानों को दी खुशखबरी, बढ़ाई गई सैलरी
Delhi Weather
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट जारी
KKR vs LSG Head to Head Records
IPL 2025: KKR ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Waqf Bill in Supreme Court
वक्फ कानून के खिलाफ SC में कई याचिकाएं दायर, 15 अप्रैल को हो सकती है सुनवाई
Supreme Court On Tamil Nadu Governor
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु गवर्नर को लगाई फटकार, जानें क्या हैं मामला?
pm modi
मुद्रा योजना से महिलाओं और युवाओं को लाभ, उद्यमिता को बढ़ावा: प्रधानमंत्री मोदी