सोमवार की शाम को राज ठाकरे राजधानी दिल्ली में नजर आए। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे जल्द ही NDA में शामिल होने वाले हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों की मांग रखी है। राज ठाकरे दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली में ही मौजूद है। इसके अलावा महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी राजधानी में ही मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे की तरफ से जिन्न सीटों की मांग रखी गई है उसमें एक दक्षिण मुंबई है तो दूसरी सीट शिरडी है। इस समय क्यास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को बीजेपी हाई कमान के साथ राज ठाकरे की मुलाकात होगी। यहां पर इन दो सीटों की मांग की जाएगी।
48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक काफी बदल गई है। कभी शिवसेना एनडीए का हिस्सा रही है तो अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है। एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पास है तो दूसरे का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास।
फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी के पास दो मजबूत सहयोगी हैं एक अजित पवार वाली एनसीपी, तो दूसरी शिंदे वाली शिवसेना। अगर राज ठाकरे महाराष्ट्र में एनडीए के साथ आते हैं तो इससे एनडीए का कुनबा बढ़ेगा और एनडीए मजबूत होगा।