Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में बीजेपी की बंपर जीत के बाद महिलाओं को अब हर महीने मिलने वाले 2500 रुपये का बेसब्री से इंतजार है। दिल्ली की लाखों महिलाओं को बीजेपी की इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। रेखा गुप्ता ने खुद ये बताया है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर इस महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होगी। तो चलिए बताते हैं इस योजना के लिए आपको कहां रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पडेगी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली बीजेपी की तरफ से चुनाव में वादा किया गया था कि सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। जिसके बाद अब इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये रजिस्ट्रेशन अलग-अलग सेंटर में होंगे। साथ ही तमाम बड़े मार्केट और सोसाइटीज में भी रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर लगाए जाएंगे। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अब ये भी सवाल है कि आखिर कौन से डॉक्यूमेंट्स महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के दौरान देने होंगे। इसे लेकर दिल्ली के कुछ पार्षद सोशल मीडिया पर एक कार्ड शेयर कर रहे हैं। जिसमें बताया गया है कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक जैसे दस्तावेज और एक पासपोर्ट साइज फोटो इसके लिए जरूरी होगा। इसके अलावा महिलाओं को अपना आय प्रमाण पत्र भी देना पड़ सकता है।
योजना की शर्तें
इस योजना की पहली शर्त यही है कि महिला दिल्ली की निवासी होनी चाहिए, यानी स्थायी पता दिल्ली का होना जरूरी है। बीजेपी पार्षद मोनिका गोयल के सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ नियम बताए गए हैं। जिनके तहत जिन महिलाओं की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा है, उन्हें योजना से बाहर रखा जाएगा। महिला सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए, साथ ही सरकारी पेंशन धारक भी नहीं होनी चाहिए। हालांकि 8 मार्च को ही ये साफ हो पाएगा कि योजना के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं।