FARMER LEADER : अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आज राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से आपको जूझना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसके मुताबिक, कुछ रास्ते चुने गए हैं जहां पर सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ट्रैफिक प्रभावी रहेगा। दिल्ली पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन कर रहे किसानों को कुछ शर्तों के साथ आज रामलीला मैदान में महापंचायत करने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 5000 किसान मैदान में जुड़ेंगे। किसानों की तरफ से दिल्ली पुलिस को आश्वासन दिया गया है कि वह अपने साथ ट्रैक्टर नहीं लाएंगे।
किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित महापंचायत में हजारों किसान शामिल होंगे। किसानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है। इसी के मध्य नजर राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। किसानों को दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आप 2:30 बजे के बाद कार्यक्रम खत्म होने के तुरंत बाद मैदान खाली कर देंगे जिसे किसानों ने मान लिया।
किसानों के मार्च के मध्य नजर दिल्ली की तीनों सीमाएं सिंघ बॉर्डर, टिकरी और गाजीपुर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई है। यहां पर सख्त चेकिंग के चलते जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। क्योंकि राजधानी दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद के रास्ते से किसान दिल्ली आएंगे, जिसकी वजह से आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग आसिफ अली रोड और उनके आसपास की प्रमुख सड़कों और जंक्शनों पर जाम के हालात पैदा हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर बाराखंबा रोड और टॉल्स्टॉय मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर कई डायवर्सन किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से आज राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे मेट्रो और बेसन के उपयोग करने का आग्रह किया गया है इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगों से एडवाइस किया गया है कि, उसे समय से पहले निकले।
मीडिया से बात करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि पंजाब के किसान बड़ी संख्या में महापंचायत में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। महापंचायत शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी। देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान ट्रैक्टर ट्राली की बजाय बस और ट्रेनों से दिल्ली आएंगे। किसान नेताओं का दावा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा।
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी नोएडा पुलिस की ओर से ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। नोएडा पुलिस ने कहा है कि 14 तारीख को किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डर्स पर बैरियर लगाकर सेकंड चेकिंग की जाएगी। जिस कारण बॉर्डर से लगने वाले मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ाने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार डायवर्सन किया जा सकता है।