Delhi Doctor Murder Case: दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दो हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मामला जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल का है।
पहले हमलावरों ने अस्पताल स्टाफ से कहा कि उन्हें ड्रेसिंग के बाद आगे डॉक्टर को दिखाना है। इसके बाद वहां जाते ही हमलावरों ने डॉक्टर को एक के बाद कई गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद दोनों हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश कर रही है। मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. जावेद अख्तर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए जैतपुर नीमा अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि अस्पताल में दो लड़के आये थे।
हमलावरों ने स्टाफ से कहा कि उन्हें चोट लगी है। ड्रेसिंग करवाने के बाद उन्होंने कहा कि डॉक्टर को दिखाना है। जैसे ही दोनों डॉक्टर के केबिन में गए, उन्होंने डॉक्टर पर गोली चला दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
डॉक्टर के सिर में मारी गोली
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नीमा अस्पताल तीन बेड का नर्सिंग होम है। देर रात दो लड़के जिनकी उम्र करीब 16 से 17 साल बताई जा रही है, अपनी चोट की ड्रेसिंग कराने अस्पताल आए थे। घायल किशोर की ड्रेसिंग नर्सिंग होम के स्टाफ मोहम्मद कामिल ने की थी। ड्रेसिंग के बाद दोनों यूनानी प्रैक्टिशनर दवाई की पर्ची बनवाने के लिए डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में चले गए। इसके कुछ देर बाद ही नर्सिंग होम स्टाफ गजाला प्रवीण और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी।
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीफ न लाने पर छात्र की पिटाई, जांच जारी
डॉक्टर जावेद अख्तर अपने केबिन में खून से लथपथ पड़े थे। हमलावरों ने डॉक्टर को सिर में गोली मारी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि यह मामला टारगेट किलिंग है (Delhi Doctor Murder Case)।