Delhi Assembly Elections: दिल्ली विघधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। इसी वजह से सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। नामांकन की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है। इस बार दिल्ली चुनाव की 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें कि दिल्ली की दो सीटें ऐसी रही जहां नाम वापसी के केस आए। वहीं, 57 सीट ऐसी भी रहीं जहां से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस बार के चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वहीं, बीजेपी और आप ने अपने स्टारप्रचारकों के नामों का भी एलान कर दिया है, जोकि अपने-अपने दलों के लिए उम्मीदवोरों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।
2020 में थे 668 प्रत्याशी
पिछले दिल्ली चुनाव 2020 की बात करें तो पांच साल पहले के चुनाव में 668 प्रत्याशी मैदान में थे। यानी इस बार दिल्ली के चुनावी रण में पूरे 31 प्रत्याशी अधिक हैं। पिछले तीन चुनावों के आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार
बता दें कि इस चुनाव में दिल्ली की सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े हैं। ये वही सीट है, जिससे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने बीजेपी के परवेश वर्मा हैं। इस सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।
किन सीटों पर सबसे कम उम्मीदवार?
नामांकन खत्म होने के बाद दिल्ली की पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीट पर पांच-पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इन दो सीटों पर ही सबसे कम प्रत्याशी हैं। वहीं, करोल बाग, गांधी नगर, तिलक नगर, ग्रेटर कैलाश, मंगोलपुरी और त्रिनगर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 6 है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।