श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

BRS नेता के कविता का कांग्रेस पर बड़ा हमला


दिल्ली: बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के नेतृत्व का दावा कर रही BRS की नेता के कविता ने कांग्रेस को सिर्फ एक बड़ा क्षेत्रीय दल करार दिया है. कविता का निशाना कांग्रेस की तरफ से BRS को बीजेपी की बी टीम बताए जाने से था, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आइना दिखाने से बुरा लगता है. महिला आरक्षण के मसले पर 18 पार्टियों को दिल्ली में 10 मार्च को एकजुट कर रही BRS नेता के कविता से जब खुद की पार्टी यानी BRS को कांग्रेस की तरफ से बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर सवाल पूछा गया तो के कविता जमकर कांग्रेस पर बरसी और कांग्रेस को एक बड़ा क्षेत्रीय दल करार दे दिया.

कविता ने कहा कि कांग्रेस को अपने भ्रम से बाहर निकलना चाहिए और सभी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए. साल 2024 में अगर कांग्रेस बीजेपी को हराना चाहती है तो उसे अपने अहंकार को छोड़ना चाहिए. कविता के हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी BRS को आईना दिखाया। संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी के छल को सामने रखो तो वो भड़क जाता है।

फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता की बात होती तो जरूर है लेकिन कांग्रेस और BRS एक दूसरे को खिलाफ ही नजर आते हैं. कांग्रेस की देशव्यापी संगठन की तुलना में भले ही BRS का आधार तेलंगाना तक सीमित है लेकिन 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्ष की प्रभावी लड़ाई के लिए विपक्ष की छोटी से लेकर बड़ी पार्टियों का एकजुट होना जरूरी है.


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Holika Dahan 2025
Holika Dahan 2025: कब और कितने बजे होगा होलिका दहन, यहां जानें सबकुछ
Jammu Kashmir News
सरकार ने जारी किए जम्मू-क्शमीर में कितने आतंकवादी अब भी है सक्रिय
Alia Bhatt Birthday
आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ मनाया अपना प्री-बर्थडे, जानें क्या है खास
Delhi Restaurant Fire
कॉनॉट प्लेस मार्केट में आग लगने से 6 लोग घायल, घटना की जांच जारी
mi vs gg
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला
M K Stalin
तमिलनाडु सरकार ने बजट लोगो में रुपये के प्रतीक को तमिल अक्षर 'रु' से बदला