AAP Star Campaigner List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इसी बीच आप ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का भी एलान कर दिया है, जिसमें AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम शामिल हैं।
इनके अलावा, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, विधायक गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज, और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के नाम भी इस लिस्ट में हैं।
5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में AAP, बीजेपी और कांग्रेस तीनों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने का मिल सकता है। वही, आम आदमी पार्टी पिछली दो बार से लगातार दिल्ली सत्ता में बनी हुई है, लेकिन इस बार के चुनाव में आप की राह आसान नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने का दिल्ली पुलिस पर लगा आरोप, जानें पूरा मामला
पिछले चुनाव में AAP 70 में से जीतीं थी 62 सीटें
दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें मिली थी। आप ने दिल्ली में सरकार बनाई थी।
नई दिल्ली से केजरीवाल के सामने परवेश वर्मा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है। कालकाजी सीट से सीएम आतिशी मैदान में होंगी, जिनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से है।