देशभर में इन दिनों H3N2 का खतरा बढ़ गया है. H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस और एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में भी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज भी अब बढ़ने लगे हैं. मौसम बदलने के साथ ये बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। कभी तेज धूप रहती है तो कभी तापमान में गिरावट आ जाती है, तो कभी बरसात.
साथ ही देश में फैलते कोरोना का वैरिएंट भी कहर बरपाने से पीछे नहीं है. देश में कोरोना के नए वैरिएंट XBB1.16 के 344 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 और दिल्ली में इसके 19 मामले पाए गए हैं.
संक्रमण से बचने के लिए केंद्र ने राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकी इसको चरम सीमा पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया जाए. जिसके लिए केंद्रिय स्वास्थ्य सचिव ने राजेश भूषण ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और जल्द अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने की बात भी कही. रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी. जिसमें 22 हजार अस्पतालों ने भाग लिया था.
भारत में एक दिन में कोरोना के 1 हजार 249 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 667 हो गई है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण से 1-1 मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 813 हो गई.
अगर बात यूपी की करें तो यूपी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा हैं. शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना 44 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं गुरूवार को 26 नए मामले सामने आए थे. 24 घंटे में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 11 और गौतमबुद्ध नगर में 9 नए केस सामने आए हैं. अकेले इन 2 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 71 पर पहुंच गुई हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,249 केस सामने आए हैं. जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है. अकेले दिल्ली में गुरुवार को 117 केस मिले. राजधानी में करीब 5 महीने बाद 100 के पार केस मिले. इससे पहले 29 अक्टूबर 2022 को 100 मामले सामने आए थे.