मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और मध्य प्रदेश को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई. आपको बताते चले कि देश में सबसे पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी. पहली वंदे भारत ट्रेन का रूट नई दिल्ली से वाराणसी था. इस समय देश में 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. साल 2019 में दो वंदे भारत ट्रेन देश को मिली उसके बाद साल 2022 में 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश को मिली वहीं इस साल यानी 2023 को 3 नई वंदे भारत ट्रेन भारत को मिली है. वंदे भारत ट्रेन में आपको रफ्तार के साथ साथ अच्छी खासी सुख सुविधा भी मिलती है.
देश के पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया गया. पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी साथ थे.
मध्य प्रदेश के लोग इस सुविधा से वंचित चल रहे थे आखिर मध्य प्रदेश के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल ही गई.