Bihar news: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सावन के सोमवारी के दिन हुई भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल हो गए हैं। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। जिले के डीएम ने श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है।
जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में भारी संख्या में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सावन सोमवार के इस मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर सीढ़ी के पास अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दबकर श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
उनके शवों को जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है। हादसे में 12 से 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PM Modi Wayanad Visit: केरल के साथ खड़ा है केंद्र… समीक्षा बैठक में बोले
मंदिर क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। इस हादसे को लेकर जहानाबाद के थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हादसे के बाद डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
वह हालात का जायजा ले रहे हैं। अब तक सात लोगों की मौत की सूचना मिली है, लेकिन ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है। हम लोग मृत और घायल लोगों के परिजनों से मिल रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं। मरने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे। (Bihar news)
देश की बेटी के साथ ‘खेल’ हुआ है… विनेश फोगाट पर बोले मनीष सिसोदिया