Womens Asia Cup 2024: महिला एशिया कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल की टीम को 82 रनों से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा है। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने नेपाल को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
शेफाली ने नेपाली गेंदबाजों की ली जमकर खबर
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि दयालन हेमलता ने 47 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की बड़ी साझेदारी की। जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी नाबाद 28 रन बनाए। नेपाल की गेंदबाज सीता राणा ने इस मैच में दो विकेट लिए, वहीं कविता जोशी को भी एक विकेट मिला।
𝐀𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐝𝐚𝐲, 𝐚𝐧𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐝𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐰𝐢𝐧 𝐟𝐨𝐫 #𝐓𝐞𝐚𝐦𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 💙💙💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2024
The unbeaten streak continues as they book their semi-final berth in #WomensAsiaCup2024! 💪🏻
Don't miss Semi Final 1: FRI, 26 JULY, 1:30 PM | #WomensAsiaCupOnStar pic.twitter.com/PK6uVjCs51
यह भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में जीत से किया आगाज, 7 विकेट से धोया
मात्र 96 रन बना सकी नेपाल (Womens Asia Cup 2024)
भारत द्वारा दिए गए 179 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन बना सकी और भारतीय टीम इस मैच को 82 रनों से जीत गई। नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज सीता राणा ने 18 रन बनाए, वह टीम की टॉप स्कोरर रहीं। वहीं, भारत की ओर से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को भी 2-2 सफलता प्राप्त हुई।
यह भी पढ़ें- Press Conference के दौरान मुख्य कोच गंभीर ने कहा- “गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं…