पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत अभी नहीं हुई। उससे पहले ही टीम एक विवाद से चर्चा में आ गई है। इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जुड़ी एक अजीब खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम के मैनेजमेंट ने न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ‘मीट एंड ग्रीट’ की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शामिल होने के लिए 25 डॉलर का शुल्क रखा गया था।
पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास
आपको बता दें, इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें वह साफ तौर पर पाकिस्तानी मैनेजमेंट से नाखुश नजर आए। वे एक टीवी शो में टीम और मैनेजमेंट पर गुस्सा करते नजर आए। इस शो को कामरान मुजफ्फर ने होस्ट किया, जिसमें क्रिकेट संवाददाता व लेखक नौमान नियाज भी शामिल हुए। नियाज भी साफ-तौर पर मैनेजमेंट के इस कार्यक्रम से नाखुश दिखे। उन्होंने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने पर फटकार लगाई।
लतीफ ने कहा, “मैने आधिकारिक डिनर होते तो देखे हैं, लेकिन प्राइवेट डिनर नहीं। ऐसा करना बहुत गलत है। इससे लोगों में साफ संदेश जाता है। आप 25 डॉलर में हमारे खिलाड़ियों से मिले।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने किया गलत व्यवहार
पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने अपने समय के दौर को दोहराते हुए कहा कि हमारे समय में ऐसा नहीं होता था। बस हमारे 2-3 डिनर होते थे। वो भी ऑफिशियल थे। कई लोगों ने मुझे बताया है कि अगर कोई व्यक्ति हमारे खिलाड़ियों से मिलने के लिए कहता है तो वे पूछते है कि कितने पैसे देंगे। यह हमारे फैंस के लिए एक गलत संदेश जा रहा है, जिससे हमारे खिलडियों और मैनेजमेंट को बचना होगा।
रशीद लतीफ ने आगे कहा कि आप चैरिटी डिनर और फंड जुटाने के कार्यक्रमों में जा सकते हैं, लेकिन यह न तो फंड रेजिंग का कार्यक्रम था और न ही चैरिटी डिनर। यह पाकिस्तान क्रिकेट के नाम से जुड़ा एक निजी कार्यक्रम था। ऐसी गलती आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।