श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

T20 World Cup: यहां देख सकेंगे टीम इंडिया के वार्मअप मैच का प्रसारण…

T20 World Cup 2024

T20 world cup 2024 का बिगुल बज चुका है। इस बार T20 world cup 2024 में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम भी अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ न्यूयार्क पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेन मुकाबले से पहले वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को मेन मैच से पहले एक वॉर्मअप मैच बांग्लादेश से कल एक जून को खेलेगी।

यहां होगा वार्मअप मैच का लाइव प्रसारण

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। भारत के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच गए हैं। टीम इंडिया अपने चारों ग्रुप मैच अमेरिका में खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 PM बजे से शुरू होगा।

9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का आयोजन विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Warm up Match) की टीमों के बीच न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी के नए बने मोड्यूलर में वार्म अप मैच खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी।

लय हासिल करने उतरेंगी दोनों टीमें

कल खेले जाने वाले वार्म अप मैच में दोनों ही टीम लय हासिल करना चाहेंगी। अगर बात की जाए भारतीय टीम की तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे अपनी लय हासिल करना चाहेंगे, वहीं भारतीय गेंदबाज भी बड़े मैच से पहले खुद को परखना चाहेंगे। हालांकि आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों में सभी 15 खिलाड़ियों को उतारने की छूट दी है।

बांग्ला टाइगर्स भी हैं तैयार

वहीं बात करें बांग्लादेश की तो नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में T20 World Cup 2024 में शिरकत कर रहा है। तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार और शाकिब अल हसन से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम गेंदबाजी में टीम की कमान संभालेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब-अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Amethi Murder Case| SHRESHTH BHARAT
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
Savarkar Defamation Case| SHRESHTH BHARAT
सावरकर मानहानि केस: कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, 23 अक्टूबर को होना होगा पेश
Women's T20 World Cup:| SHRESHTH BHARATWomen's T20 World Cup:
Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन ने जड़ा अर्धशतक
Chhattishgarh| SHRESHTH BHARAT
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए
Cricketers Salary| SHRESHTH BHARAT
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों को मिलने वाली फीस में कितना अंतर, सैलरी को तरस रही पाक टीम
SCO Summit| SHRESHTH BHARAT
पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO Summit में लेंगे हिस्सा