Rohit Sharma Reached ICC Finals In All Three Formates: T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट्स (वनडे वर्ल्ड कप, टी 20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में यह कारनामा किया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने रोहित की ही कप्तानी में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार एक बार फिर से रोहित के ही नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है।
वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2019 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने उसे हरा दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।
रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, कहा- उनके सामने…