Rishabh Pant LSG New Captain: लखनऊ सुपरजाएंट्स ने IPL 2025 की शुरुआत होने से पहले सभी टीम अपने कप्तानों के नामों की घोषणा कर रही हैं। ज्यादातर टीमों अपने कप्तानों के नामों का एलान कर दिया है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा था। लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को अपनी टीम की कमान सौंपने की घोषणा की है। इससे पहले केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्तान थे, लेकिन एलएसजी ने इस बार उनको रिलीज कर दिया था।
📢 RISHABH PANT – CAPTAIN OF LUCKNOW SUPERGIANTS IN IPL 2025.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
– The Pant era begins in LSG. 🙇♂️ pic.twitter.com/tR9LBzOmVN
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे रिषभ
बता दें कि ऋषभ पंत को लखनऊ ने इस बार 27 करोड़ रूपये में खरीदा था। संजीव गोयनका ने पंत पर दांव लगाते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप खरीदा था।
संजीव गोयनका ने किया एलान
वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा, “मैं ऋषभ पंत में एक जन्मजात नेता के रूप में देखता हूं। मेरे दृष्टिकोण से, वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा। लोग अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में ‘माही, रोहित’ कहते हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होंगे।”
Sanjiv Goenka said, "I see a born leader in Rishabh Pant. From my point of view, he will probably be the best captain IPL has ever seen". pic.twitter.com/Yk181pRApI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है रिषभ पंत वहीं, फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है, जिसमें आक्रामक बल्लेबाज और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी जगह मिली है।