Rinku Singh And Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। इसी को प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने दोनों की शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार ने अलीगढ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिये राजी हैं, लेकिन अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है ।
कब हुई रिंकू-प्रिया की मुलाकात?
बता दें कि प्रिया के पिता ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं।
उन्होंने आगे कहा,‘‘ रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं। दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन विवाह के लिए परिजनों की रजामंदी जरूरी थी। दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी हैं।’’
जानें कब होगी सगाई?
उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी। सगाई लखनऊ में होगी। रिंकू सिंह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे, जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे।
सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया ।
कितनी पढ़ी हैं प्रिया सरोज?
दरअसल, प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं। वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी थी।
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिये चुनाव प्रचार भी किया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली।