Peris Olympics 2024 Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पहली हार मिली है। भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारतीय टीम 7 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि बेल्जियम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है। भारतीय हॉकी टीम लीग का आखिरी मुकाबला दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।
🇮🇳 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮! India faced defeat against Belgium in the men's hockey event despite leading at the half-time break. Belgium eventually managed to power through India's defense in the third and fourth quarters to claim the win.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) August 1, 2024
⏰ India will next take on… pic.twitter.com/pzAIlVpKWT
पहले क्वार्टर में नहीं हुआ गोल (Peris Olympics 2024 Hockey)
इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं दाग सकी। बेल्जियम की टीम ने भारतीय टीम पर पूरा दवाब बनाया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने बेल्जियम पर दबाव बनाया और तीसरे ही मिनट में भारत ने 1 गोल की बढ़त बनाई। हाफ टाइम तक 1-0 से भारत आगे हो गया।
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, राहत शिविरों का किया दौरा
आखिरी टाइम में गंवाया मैच (Peris Olympics 2024 Hockey)
हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने भारत पर तीखे प्रहार किए और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया, लेकिन सिलसिला इतने ही तक जारी नहीं रहा और तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेल्जियम ने स्कोर में 2-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की और मैच के आखिरी दो मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर मौके को भुना नहीं पाए और इसी के साथ बेल्जियम ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।
अगले मुकाबले में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारत (Peris Olympics 2024 Hockey)
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 अगस्त को आस्ट्रेलिया से होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी। फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया है। वहीं, पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं। दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी।