IPL 2024: Lucknow Super Giants को बुधवार को Sunrisers Hyderabad से बुरी हार झेलनी पड़ी। Sunrisers Hyderabad ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच 10 विकेट से जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को Lucknow Super Giants के कप्तान केएल राहुल से बातचीत करते हुए देखा गया। बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि संजीव गोयनका गुस्से में हैं और वो केएल राहुल को डांट रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका इस मैच में मिली हार से नाखुश थे।
हालांकि, वायरल वीडियो में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन उनके हावभाव से साफ पता लग रहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से नाराज हैं। इस हार के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। अब उसे प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
बता दें कि लखनऊ की टीम अपने पहले और दूसरे सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन टीम 2022 और 2023 सीजन में एलिमिनेटर मैच में हार गई थी।
बुधवार की रात राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जो हुआ, वह दिलचस्प था। ऐसा क्रिकेट की दुनिया में रोज-रोज नहीं होता है। आईपीएल के 57वें मैच में सनराइजर्ज हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को करारी शिकस्त दी। हैदराबाद ने 166 रन के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 9.4 ओवर में हासिल कर लिया।
एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी खेली। बाद में आयुष बडोनी (30 गेंद में 55 रन) और निकोलस पूरन (26 गेंद में 48 रन) के बीच 99 रन की साझेदारी से लखनऊ चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई।
जिस पिच पर लखनऊ की ओपनिंग साझेदारी रन बनाने के लिए हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आ रही थी। वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया और 165 रन के विशाल स्कोर को बिना विकेट खोए 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इससे पहले हैदराबाद ने इसी मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सीजन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
अब लखनऊ को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलें जीतने होंगे। एक हार उन्हें प्लेऑफ से बाहर कर सकती है। देखना होगा कि लखनऊ की टीम अगले मुकाबलों के लिए क्या रणनीति बनाती है।