Keshav Maharaj: टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चंद घंटे में शुरू होने वाला है। बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका और भारत की टीम आमने-सामने होगी। टी-20 की ट्रॉफी किसके नाम होगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये आखिरी मुकाबला होने वाला है। इस बीच फाइनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सच हुई केशव महाराज की भविष्यवाणी (Keshav Maharaj)
यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी केशव महाराज का है। जी हां ,टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है। IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर केशव महाराज के इस वीडियो को शेयर किया है।
T-20 विश्व कप को लेकर केशव महाराज ने कही ये बड़ी बात
यह वीडियो 16 मई 2024 का है, जिसमें उन्होंने टी-20 विश्व कप के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। साझा किए गए इस वीडियो में केशव महाराज कहते हैं, ‘मेरे अनुसार फाइनल दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होगा। मैंने पिछले साल भी कहा था हम सेमीफाइनल में लाइन को पार नहीं कर पाए थे। भारत के अलावा सबसे ज्यादा प्यार अफ्रीका को दुनिया में मिलता है।’
यहां देखें वीडियो-
Maharaj predicted the #SAvIND final during IPL 🤯👏🏻 pic.twitter.com/18WIl7igBM
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 28, 2024
यह भी पढ़ें- Ind vs SA: भारत का 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से बन रहा खास संयोग, फैंस की बढ़ी टेंशन
किसके नाम होगी T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी?
केशव महराज के द्वारा की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई है। भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच गई है। आज का ये अंतिम मुकाबला बारबाडोस के किंग्सटन में खेला जाएगा। अब तक के खेले गए मुकाबले में केशव महाराज का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत के खिलाफ महाराज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस बार के टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टी-20 की ट्रॉफी किसके नाम होने वाली है।