Pat Cummins Big Statement: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीम तैयारियों में जुटी हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा बयान दिया है।
पैट कमिंस ने कहा कि हम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें इस सीरीज में हराएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समय से भारत हमें लगातार हरा रहा है, इस सीरीज को जीतकर हम मिली लगातार हारों की भी भरपाई करेंगे।
भारत ने 2016-17 से लेकर 2022-23 तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और लगातार चार सीरीज जीती है। भारत ने दो बार आस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया है।
ये भी पढ़ें- तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पंड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा ने शेयर की तस्वीर
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हराया है और हम इस जीत से प्रेरणा लेगें और भारतीय टीम को हराने की कोशिश करेंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान पैट कमिंस ने कहा कि आस्ट्रेलिया-भारत के बीच लगातार मैच खेले जाते हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने कई बार हमें हराया है लेकिन हमने भी उन्हें कई मैचों में परास्त किया है। इस दौरान स्टीव स्मिथ भी अपने कप्तान की बातों से सहमत दिखाई दिए।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है। भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पिछली दो बार भारत ने हमें हराया है। इस बार हम बेहतर क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।