IPL 2024 Virat Kohli and Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में एक खास पल देखने के लिए मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक दूसरे के आमने-सामने थी। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले सभी लोगों को कोहली और गौतम गंभीर के बीच की मुलाकात को लेकर भी उत्सुकता थी।
पिछले सीजन में कोहली-गंभीर के बीच की तकरार ने बटोरी थी चर्चा
आईपीएल 2023 में इसी मैदान पर जो हुआ था वह सभी जानते हैं। तब विराट और गौतम एक दूसरे से उलझ पड़े थे और इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि दोनों के बीच की तल्खी बढ़ गई हैं। हालांकि गौतम गंभीर ने इस बात का खंडन किया था कि विराट के साथ उनके रिश्ते खराब है। गंभीर ने कहा था कि मैदान और मैदान से बाहर तालुकात अलग-अलग होते हैं।
IPL 2024 के 10वें मैच में गले मिले दिग्गज
अब इस ताजा मुकाबले में गंभीर और कोहली ने इस बात को साबित कर दिया है। इस मुकाबले में आरसीबी की पारी के ब्रेक आउट के दौरान कोहली और गंभीर के बीच की मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान गौतम गंभीर विराट कोहली के पास आए और दोनों के बीच में बातचीत हुई। दोनों ने आपस में मुस्कुराते हुए एक दूसरे को गले लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं।
Our favourite strategic timeout ever 🫂#IPLonJioCinema #RCBvKKR #TATAIPL #JioCinemaSports pic.twitter.com/A50VPhD6RI
— JioCinema (@JioCinema) March 29, 2024
इस मुकाबले में विराट कोहली ने ओपनिंग में आते हुए 59 गेंद पर 83 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि जीत गौतम गंभीर की टीम को मिली। गौतम गंभीर केकेआर के मैटर हैं और वह क्रिकेट में अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए राजनीति की पारी को समाप्त कर चुके हैं।
Gautam Gambhir shaking hands with Kohli..
— SRK NATION (@SRKnation_) March 29, 2024
No lafda ❌#RCBvKKR #GautamGambhir pic.twitter.com/NJQEpt6bWr
मैच जीतने के बाद भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हैंड शेक हुआ था। दोनों खिलाड़ियों ने काफी दोस्ताना और सहज तरीके से हाथ मिलाया।इसके साथ ही इन सब कयासों का अंत हो चुका है कि कोहली और गंभीर के बीच में किसी तरह का कोई मनमुटाव है। बता दें, विराट कोहली हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। यह एक बेबी बॉय है जिसका नाम अकाय है। कोहली एक ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी फॉर्म पकड़ ली है।