IPL 2024 MI vs DC: मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के 20वें मैच में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए हैं। इस पारी के दौरान मुंबई ने रोहित शर्मा, ईशान द्वारा मिली जोरदार शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर की लड़खड़ाहट को अंतिम ओवरों में कंपन सेट कर दिया।
हिटमैन ने दी शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा ने महज 7 ओवर में ही 80 रन बनाकर दिल्ली की टीम को बैकफुट पर ला दिया था। लेकिन डीसी ने एक के बाद एक दोनों ओपनरों को सस्ते में चलता करके वापसी की। रोहित ने 27 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 49 रनों की पारी खेली। ईशान ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। इन दोनों को अक्षर पटेल ने आउट किया।
फीकी रही सर्यकुमार यादव की वापसी
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने एंकर नॉक खेली। क्योंकि इस दौरान सूर्यकुमार यादव बगैर खाता खोले आउट हुए और तिलक वर्मा ने भी 5 ही रन बनाए। ऐसे में हार्दिक ने दबाव को सोखते हुए 33 गेंदों पर 39 रनों की धीमी लेकिन जरूरी पारी को अंजाम दिया। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक दोनों को एनरिक नॉर्खिया ने चलता किया। स्काई ने चोट के बाद आईपीएल में वापसी की थी लेकिन ये फीकी रही।
टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड का तूफान
इसके बावजूद मुंबई की टीम शिकायत नहीं करेगी क्योंकि अंतिम ओवरों में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे मसल्स मैन ने गेम को पूरी तरह से टॉप गियर में पहुंचा दिया। उन्होंने छक्कों के साथ ज्यादा बातें की और 4-4 छक्के लगाए। डेविड 21 गेंदों पर 45 और रोमारियो शेफर्ड 10 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
अक्षर पटेल सबसे शानदार रहे जिन्होंने गेंदबाजी में चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। एनरिक नॉर्खिया को चार ओवर में 65 रनों की भारी कीमत पर दो विकेट मिले।
खलील अहमद ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। पिछले मैच में आंद्रे रसेल को चर्चित यॉर्कर पर बोल्ड मारकर सुर्खियां बटोर रहे अनुभवी ईशांत ने तीन ओवर में 40 रन लुटाए।