IPL 2024 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दिलचस्प मुकाबला चल रहा है। इस मैच में विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह की लड़ाई में बूम-बूम बुमराह बीस साबित हुए। इसके अलावा और भी रोचक आंकड़े इस मुकाबले में देखने के लिए मिले।
विराट कोहली vs जसप्रीत बुमराह
आईपीएल में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच की लड़ाई काफी रोमांचक रही है। कोहली ने बुमराह की 95 गेंदों में 140 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें पांच बार उनका विकेट भी गंवाना पड़ा है। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 147.36 काफी अच्छा रहा है।
इसके अलावा इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल जीरो पर आउट हो गए। वे आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में आ गए हैं।
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
17 बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक (D Karthik)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
ग्लेन मैक्सवेल (G Maxwell) (इन तीनों खिलाड़ियों ने 17 बार डक बनाए हैं)
15 बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
राशिद खान (Rashid Khan)
पीयूष चावला (P Chawla)
सुनील नारायण (S Narine)
मनदीप सिंह (Mandeep Singh)
14 बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
मनीष पांडे (M Pandey)
अंबाती रायडू (A Rayudu)
मैक्सवेल को पवेलियन भेजने वाले गेंदबाज श्रेयस गोपाल थे जिनका रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ बड़ा ही जबरदस्त है। इस लेग स्पिनर के आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं-
श्रेयस गोपाल का RCB के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
श्रेयस गोपाल (मैक्सवेल के विकेट से पहले) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने पिछले 7 मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 11.14 की औसत से कुल 14 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी काफी शानदार रहा है जो केवल 6.50 का है। स्ट्राइक रेट के मामले में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है, उन्होंने हर 10.3 गेंद पर एक विकेट लिया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रहा है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 MI vs RCB: कनाडा बसने वाले थे बुमराह! पेसर ने किया बैकअप प्लान का खुलासा