श्रेष्ठ भारत (Shresth Bharat) | Hindi News

Our sites:

|

Follow us on

|

IPL 2024: KKR ने छुड़ा दिए ‘छक्के’, किंग खान की टीम बनी रिकॉर्ड की ‘खान’

IPL 2024 Kolkata Knight Riders records

IPL 2024 Records: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जिस तरह से आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के धागे खोल दिए हैं उससे ये उत्सुकता हो गई है कि टी20 क्रिकेट में एक टीम बैटिंग के चरम पर कितना ऊपर जा सकती है। आज के मुकाबले में केकेआर ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का एवरेस्ट खड़ा कर दिया।

ये केकेआर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है और इस लीग का इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आइए देखते हैं टी20 क्रिकेट के अब तक के इतिहास में किस टीम ने ओवरऑल सबसे बड़े स्कोर किए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। आइए देखें कि इस रोमांचक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर किसके नाम दर्ज हैं:

  1. नेपाल (314/3): नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ हांगझोऊ में 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये ना सिर्फ टी20 इंटरनेशनल का बल्कि पुरुष टी20 क्रिकेट का भी अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
  2. अफगानिस्तान (278/3): 2019 में देहरादून में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे।
  3. चेक रिपब्लिक (278/4): 2019 में इल्फोव काउंटी में चेक गणराज्य ने तुर्की के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 278 रन बना डाले।
  4. सनराइजर्स हैदराबाद (277/3): हाल ही में 27 मार्च 2024 को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने घरेलू मैदान हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए।
  5. कोलकाता नाइट राइडर्स (271): आज विजाग में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 271 रन बनाए हैं।

आईपीएल में केकेआर का छक्का लगाने का दबदबा!

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने के मामले में सबसे विस्फोटक टीमों में से एक रही है।  2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने 18 छक्के लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।  यह टूर्नामेंट के इतिहास में केकेआर द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

केकेआर का दबदबा सिर्फ 2024 तक ही सीमित नहीं है। 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में भी उन्होंने 17 छक्के लगाए थे।  इसके अलावा, 2019 में ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने 17 छक्कों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के और बड़े-बड़े रिकॉर्ड यहां क्लिक करके देख सकते हैं

यह आंकड़े बताते हैं कि केकेआर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है और वह विपक्षी टीमों के लिए किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकती है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Health News
Health News: टॉयलेट सीट पर चलाते हैं फोन, बड़ी बीमारी से हो सकते हैं ग्रसित!
CM DHAMI
Uttarakhand: जनजातीय गौरव दिवस आज, मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
UPPSC Exam News Date
UPPSC Exam News Date: UPPSC परीक्षा की नई तारीख का एलान, जानें कब होगा एग्जाम
UPPSC RO-ARO Protest
UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, जानें कहां फंसा है पेंच
Anshul Kamboj
Ranji Trophy: अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 6ठें भारतीय गेंदबाज
India Vs South Africa 4th T20
IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी सूर्या ब्रिगेड, जानें संभावित प्लेइंग11