IPL 2024 KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 106 रनों से रौंद दिया। इसके साथ ही केकेआर की टीम सीजन में अपनी जीत ही हैट्रिक लगा चुकी है। इस टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं। दूसरी ओर, दिल्ली को चौथे मैच में तीसरी हार मिली है।
KKR टॉप पर
विजाग में हुए इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस भयंकर स्कोर के दबाव में दिल्ली की पारी शुरुआत से भी बिखरी हुई लगी। इस टीम से केवल केवल कप्तान ऋषभ पंत ने ही केकेआर की बल्लेबाजी को मैच करने वाली पारी खेली। दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
स्टार्क भी चमके
दूसरी ओर, केकेआर के लिए इस मैच में बहुत सारी चीजें अच्छी गई। पहले उन्होंने प्रचंड बल्लेबाजी की और फिर अपने सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क का भी शानदार प्रदर्शन देखा। स्टार्क आईपीएल के इस सीजन में अभी तक फीके ही साबित हुए थे लेकिन इस बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर (18) और मिशेल मार्श (0) को सस्ते में आउट करके केकेआर के लिए प्लेटफॉर्म सेट कर दिया।
स्टार्क के अलावा एक और गेंदबाज वैभव अरोड़ा शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। वैभव ने भी ओपनर पृथ्वी शॉ (10) को चलता किया। फिर उन्होंने अभिषेक पोरेल को खाता भी नहीं खोलने दिया।
ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक
दिल्ली की ढहती हुई पारी को हल्की सी राहत कप्तान ऋभष पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों ने दी। इन दोनों खिलाड़ियों को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया। पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली तो स्टब्स ने 32 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद वरुण ने अक्षर पटेल को बगैर खाता खोले चलता कर दिया।
केकेआर की ओर से स्टार्क ने तीन ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। सुनील नरेन गेंदबाजी में भी स्टार साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। एक और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और केकेआर के मिडिल ऑर्डर को उखाड़ फेंका।