राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक शानदार मुकाबला देखने के लिए मिला। इस मैच मे जीटी की टीम ने अंतिम गेंद तक चली बाजी को अपने नाम कर लिया। रोमांच के चरम पर पहुंचे इस मैच में जीटी को अंतिम गेंद पर दो रनों की दरकार थी। राशिद खान ने इस गेंद को चौके के लिए भेज कर राजस्थान रॉयल्स का लगातार चार जीत का सिलसिला तोड़ दिया।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन और रियान पराग के शानदार अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संजू ने महज 38 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और रियान पराग ने भी 48 गेंदों पर 76 रन जड़ दिए।
कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने दिए बड़े झटके
197 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में जीटी ने सधी हुई शुरुआत की। उसके ओपनिंग बल्लेबाजों साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 64 रन जोड़े। ऐसे में कुलदीप सेन ने अपनी तेज गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की जो वापसी कराई वह काबिलेतारीफ रही।
कुलदीप ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे साई सुदर्शन को पगबाधा कर दिया। इसके बाद उन्होंने मैथ्यू वेड (4) और अभिनव मनोहर (1) को तुरंत बोल्ड करके आरआर को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका दिया।
Off-stump out off the ground 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Kuldeep Sen, you BEAUTY! 🔥🔥
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/HZVJ1esWX4
शुभमन गिल की शानदार पारी
हालांकि एक छोर पर शुभमन गिल ने रन बनाकर राजस्थान को आसानी से मैच थाली में नहीं परोसा। गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया। गिल ने चहल की गेंद पर आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 72 रनों की बेहतरीन पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
The elegance of the Prince 🤌#RRvGT #IPLonJioCinema #TATAIPL pic.twitter.com/EzGEcv6Pk9
— JioCinema (@JioCinema) April 10, 2024
इसके बाद राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे दो बड़े हिटर की मौजूदगी में मैच रोमांचक हो गया। हालांकि आवेश खान ने इस जोड़ी को पहले ही तोड़कर राजस्थान की संभावित जीत को और करीब ला दिया। शाहरुख खान 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर पगबाधा हो गए। इसके बाद एक और खान आए- राशिद खान।
राशिद खान बने जीत के हीरो
राशिद और राहुल की जोड़ी ने तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाते हुए मैच के रोमांच को बढ़ा दिया। एक बड़ा स्कोर जो जीटी की पहुंच से दूर दिख रहा था वह देखते ही देखते 6 गेंदों पर 15 रन के करीब तक पहुंच गया। यहां से गुजरात जीत का दावेदार नजर आने लगा। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने पैनिक हालात में अभी तक रन लुटाए थे। अंतिम ओवर का जिम्मा आवेश खान को दिया गया।
राशिद ने इस ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेज दिया। अब गुजरात की जीत पक्की नजर आ रही थी और रॉयल्स के सामने दबाव में बिखरती अपनी गेंदबाजी थी। अगली गेंद पर दो रन बने। अगली गेंद पर चौका लगा। इससे अगली गेंद पर एक रन बना। इससे अगली गेंद पर तेवतिया दो रन लेने के बाद रन आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान ने अंतिम गेंद को चौके के लिए भेज दिया। राशिद ने 11 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली।