Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 का 16वां मैच लीग के इतिहास के धुआंधार बैटिंग परफॉर्मेंस का गवाह बना। विजाग में केकेआर और डीसी के बीच यह मुकाबला दो कैरिबियन लीजेंड और एक युवा की पारी के चलते सुर्खियों में आ चुका है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 272 रनों का एवरेस्ट सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया।
IPL में केकेआर का सबसे बड़ा स्कोर
सुनील नरेन ने ओपनिंग में आकर महज 39 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। ये आईपीएल में नरेन का सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद युवा डेब्यूटेंट अंगक्रिश रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया। टीम के लीजेंडरी हरफनमौला आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली तो टॉप के फिनिशर रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रन बनाए। केकेआर ने कुल मिलाकर आईपीएल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा और ओवरऑल दूसरा सर्वाधिक बड़ा स्कोर बनाया है।
इस दौरान बने टॉप रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं-
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा टीम स्कोर
आईपीएल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, जिनमें कुछ टीमों ने विस्फोटकारी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल के टॉप पांच सर्वोच्च टीम स्कोर पर:
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs मुंबई इंडियंस (MI): 277/3 (हैदराबाद, 2024) – इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में हुए मुकाबले में SRH ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 277 रन बना डाले। यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे अधिक टीम स्कोर है।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC): 272/7 (विजाग, आज ) – आज विजाग में हो रहे मुकाबले में KKR ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। उन्होंने 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI):- साल 2013 में बेंगलुरु में हुए मुकाबले में RCB ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए थे।
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs पंजाब किंग्स (PBKS): – पिछले सीजन (2023) में मोहाली में खेले गए मैच में LSG ने 5 विकेट खोकर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs गुजरात लायंस (GL): 2016 में बेंगलुरु में हुए मुकाबले में RCB की धमाकेदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे।
पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा टीम स्कोर –
आईपीएल 2024 में हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 10 ओवरों में ही 148 रन बनाकर धमाका कर दिया था। यह आईपीएल इतिहास का कोई भी टीम द्वारा पहले 10 ओवरों में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
- इसी सीजन में हैदराबाद में ही खेले गए एक और मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने भी 10 ओवरों में 141 रन बनाए थे।
- आज विजाग में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 10 ओवरों के बाद KKR का स्कोर 135/1 है। ये लीग के इतिहास का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।
- इससे पहले आईपीएल 2021 में अबू धाबी में मुंबई इंडियंस ने 10 ओवरों में 131 रन बनाए थे।
- वहीं साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स ने भी 10 ओवरों में 131 रन बनाए थे।
- साल 2008 में मुंबई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स ने 10 ओवरों में 130 रन बनाए थे।
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी:
108 रन – गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा (कोलकाता, 2017)
104 रन – सुनील नारायण और आयुष रघुवंशी (विजाग, 2024)
आईपीएल में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीमें (ओवरों में)
भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सबसे कम ओवरों में 200 रन बनाने का रिकॉर्ड लगातार टूट रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जिन्होंने सबसे कम समय में यह कारनामा किया है:
- 14.3 ओवर – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2016): 2016 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सिर्फ 14.3 ओवरों में 200 रन बनाकर धमाका किया था।
- 14.4 ओवर – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (2024): इस साल यानी 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 14.4 ओवरों में 200 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
- 15.2 ओवर – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (आज): आज होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के 15.2 ओवर में ही 200 रन बन चुके हैं।