IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सीजन का 18वां मैच सिर्फ एक बल्लेबाज के अर्धशतक का गवाह बना। लेकिन बात जब प्लेयर ऑफ द मैच देने की आई तो वो नौजवान बाजी मार गया जिसने मात्र 37 रन बनाए। इस पारी का प्रभाव ये था कि ये मुकाबले में दोनों टीमों में सबसे तेज पारी थी। ऐसी प्रचंड पारी जिसने 5 बार की चैम्पियन टीम को सांस नहीं लेने दी। ये एक ऐसी पारी थी जिसने अभिषेक शर्मा को रिकॉर्ड बुक में टॉप पर पहुंचा दिया।
Pure entertainment 🔥 https://t.co/XwA2sZ6NrD
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 5, 2024
अभिषेक इस सीजन में सबसे तेज स्ट्राइक वाले बल्लेबाज बन गए। महज 23 का साल ये युवा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है।
कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों में ये रहे सबसे तूफानी बल्लेबाज-
अभिषेक शर्मा (SRH) – 217.56 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे आगे
सुनील नरेन (KKR) – 206.15 की स्ट्राइक रेट के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी
हेनरिक क्लासेन (SRH) – 203.44 की आक्रामक बल्लेबाजी
ट्रेविस हेड (SRH) – 180.64 की दमदार स्ट्राइक रेट
निकोलस पूरन (LSG) – 175.90 की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
यह आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2024 में ओपनिंग बल्लेबाजों का ज्यादा बोलबाला रहा है। इसके अलावा शुरुआत में ही कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने की रणनीति टीमों को जीत दिला रही है।
Read More at- IPL 2024: सुपर किंग्स पर भारी सनराइजर्स, SRH ने CSK को 6 विकेट से हराया
The 𝐀𝐛𝐡𝐢-𝐬𝐡𝐨𝐰 that set the stadium on fire in the 2️⃣nd over 😱🔥#PlayWithFire #SRHvCSK pic.twitter.com/ttralQ3aSZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 5, 2024
मैच के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा
मैच के बाद अभिषेक ने कहा, विकेट थोड़ी धीमी लगी। हमें पता था कि अगर हम पावरप्ले को संभाल लें, तो उसके बाद लय में आ सकते हैं। इस आईपीएल से पहले हमारे पास अच्छी तैयारी का मौका था। बड़े स्कोर (व्यक्तिगत स्कोर) जरूर मायने रखते हैं, लेकिन आज मैं परिस्थिति के अनुसार खेला। इसके लिए युवी पाजी, ब्रायन लारा और मेरे पिताजी को विशेष धन्यवाद।