IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के दसवें मुकाबले में विराट कोहली की अच्छी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। विराट कोहली ने ओपनिंग में आकर 59 गेंदों पर 83 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। उनको जल्द ही आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट करके सफलता भी मिली। फाफ ने केवल आठ ही रन बनाए और उनको हर्षित राणा ने स्टार्क के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद विराट कोहली और कैमरून ग्रीन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों की यह अर्धशतकीय साझेदारी आंद्रे रसेल ने तोड़ी जिन्होंने 21 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे ग्रीन को चला कर दिया। अब बारी मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच एक और साझेदारी की थी। मैक्सवेल ने इसमें 19 गेंद पर 28 रनों का योगदान दिया और उनको सुनील नरेन ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कर दिया।
इसके बाद रजत पाटीदार और अनुज रावत के तौर पर दो विकेट जल्दी गिरे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन रन बनाए। वही एक छोर पर विराट कोहली टिके रहे और उन्होंने इस सीजन में एक बार फिर से टॉप फॉर्म में दिख रहे दिनेश कार्तिक के साथ अच्छी फिनिशिंग की। डीके ने 8 गेंदों पर 20 रनों की तेज पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। रसेल ने अपने कोटे से केवल 29 ही रन खर्च किए।