IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के दसवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को उसके ही घर में मात देकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया है। केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे।
KKR की शानदार जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मुकाबले मात्र 16.5 ओवर में जीत लिया। केकेआर ने अपने सभी खिलाड़ियों के योगदान के दम पर आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर ही यह मैच जीत लिया है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने एक बार फिर से ओपनिंग में कमाल दिखाया और अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी। नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली जिसमें दो चौके और पांच छक्के लगे।
Lovin' the Bengaluru weather – it's S☀️NNY! pic.twitter.com/XiFLtmdPx7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 29, 2024
सभी ने किया योगदान
इसके अलावा विकेटकीपर फिलिप्स साल्ट ने भी 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने नंबर तीन पर आकर 30 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में चार छक्के लगे थे। कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने बाद में सुनिश्चित किया टीम के और विकेट नहीं गिरेंगे। अय्यर ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए जबकि रिंकू सिंह ने भी नाबाद पांच रनों का योगदान दिया।
𝙄𝙮𝙚𝙧 bole toh 🔥#RCBvKKR #IPLonJioCinema #JioCinemaSports #TATAIPL pic.twitter.com/DOyr5hV9WB
— JioCinema (@JioCinema) March 29, 2024
आरसीबी की गेंदबाजी फीकी
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो सभी गेंदबाजों को मार पड़ी लेकिन विजय कुमार वैशाख ने अच्छी बोलिंग की जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज एक बार फिर से महंगे साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 46 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया और यश दयाल की भी जमकर धुनाई हुई जिन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया।
कोहली की पारी अंत में धीमी साबित हुई!
इससे पहले आरसीबी की ओर से विराट कोहली का बल्ला गरजा था जिन्होंने 59 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली थी और चार चौके व चार छक्के लगाए थे। हालांकि मैच का नतीजा आने के बाद कोहली की वह पारी थोड़ी धीमी ही दिखाई दे रही है। फिलहाल कोलकाता की टीम ने अपने अभी तक हुए दोनों मैच जीत लिए हैं और आरसीबी को तीन मुकाबले में एक ही जीत नसीब हुई है।