T-20 World Cup India vs Canada: आज टी20 वर्ल्ड कप में 33 वां मैच भारत और कनाडा के बीच लॉडरहिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 में क्वॉलीफाई कर चुकी है। इस वजह से भारत के लिए यह मैच ज्यादा अहम नहीं है। इस मैच में सभी की नजर विराट कोहली के फॉर्म पर होंगी। क्योंकि भारतीय टीम ने इस वर्ल्डकप में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर उतारा गया था। यह फैसला उनके आईपीएल के फॉर्म के आधार पर लिया गया था, लेकिन विराट कोहली कप्तान और कोच की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।
कोहली पर होंगी सबकी नजर
अब तक भारतीय टीम ने विराट कोहली को तीनों ही मुकाबलों में ओपनिंग पर भेजा है। वह किसी भी मैच में पारी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या विराट कोहली कनाडा के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापस नजर आते हैं कि नहीं।
बारिश से धुल सकता है मैच
मैच पर मौसम की मार भी देखने को मिल सकती है। क्योंकि आज होने वाले मैच से पहले स्टेडियम पर बादल छाए हुए थे। इस इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी बारिश होने की संभावना है।
सुपर-8 में ये टीमें बना चुकी है जगह
बता दें कि, इस बार वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत के अलावा अभी तक यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी हैं। अभी दो ओर टीमों का क्वालीफाई करना बाकी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
कनाडा टीम: साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, कलीम सना, डिलन हेलीगर, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन