IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से यह मैच शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा। टीम इंडिया इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी। फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी।
अगर आंकड़ों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का आंकड़ा बेहतर है। दोनों के बीच अब तक 27 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
भारतीय टीम की कमान इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। सूर्या ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 4 फिफ्टी शामिल है। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लीड विकेट टेकर हैं। उन्होंने 14 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं।
IND vs SA: पहले मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है मेन इन ब्लू
भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से भरी है। आज के मैच में रमनदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, रायन रिकेलटन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, लूथो सिपाम्ला और ओटनेल बार्टमैन।