Afghanistan Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का आखिरी मैच आज यानी 1 मार्च को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यही मैच तय करने वाला है कि ग्रुप-बी के टॉप पर कौन रहेगा और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह पक्की कर पाएगा या नहीं? यह महत्वपूर्ण मुकाबला कराची में खेला जाएगा?
ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल कुछ ऐसी है, जहां ऑस्ट्रेलिया अभी 4 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है। मगर इस दिन के अंत तक टॉप पर बना रहेगा या नहीं, इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के समान 4 अंक हो जाएंगे और वह बेहतर नेट रन-रेट के कारण ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच जाएगा। दूसरी ओर इंग्लैंड को भी एक अंक मिलेगा और मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में टेबल में आखिरी स्थान पर फिनिश करेगा।
अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जाएगा या नहीं?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कोई एक होगी। दोनों ही टीमों के तीन-तीन अंक हैं और उनके नेट रन-रेट में जमीन आसमान का अंतर है। इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जिससे अफ्रीका के कुल अंक 4 हो जाएंगे। ऐसे में अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और दक्षिण अफ्रीका गुप-बी के टॉप पर फिनिश करेगा।
कराची का मौसम कैसा रहेगा?
बता दें कि पिछले 4 में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में कराची का मौसम कैसा रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है। मौसम विभाग की मानें तो कराची में आज बारिश की संभावना नहीं है। यहां के तापमान की बात करें तो दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।