ICC T20I Rankings: T20 World Cup 2024 के खत्म होने के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग जारी की है। इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला है।
ICC T20 Bowlers Ranking
आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद 718 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्त्जे (675) दूसरे नंबर पर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (674) तीसरे नंबर पर, अफगानिस्तान के राशिद खान (688) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (662) पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा, वेस्टइंडीज के अकील होसैन (659) छठे, भारत के अक्षर पटेल (657) सातवें, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा (654) आठवें, भारत के कुलदीप यादव (654) नौवें और अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी (645) दसवें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़े: बारिश में Split AC से टपकता है पानी, यह काम कर दूर कर सकते हैं ये समस्या
ICC T20 Batters Ranking
ICC T20 Batters Ranking में ऑस्ट्रेलिया के Travis Head 844 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (838) दूसरे, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (797) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (755) चौथे और मोहम्मद रिजवान (746) पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद इंग्लैंड के जोस बटलर (716) छठे, भारत के यशस्वी जायसवाल (659) सातवें, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग (656) आठवें, जॉनसन चार्ल्स (655) नौवें और एडेन मारक्रम (646) दसवें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़े: बारबाडोस से भारतीय टीम स्वदेश हुई रवाना, कल PM से करेंगे मुलाकात
ICC All Rounders Ranking
आईसीसी ऑल राउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 222 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि इतने ही अंकों के साथ वानिंदु हसरंगा दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिश (211) तीसरे, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (210) चौथे, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (206) पांचवें, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (205) छठे, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (199) सातवें, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (187) आठवें, साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम (186) नौवें और इंग्लैंड के मोईन अली (174) दसवें नंबर पर हैं।