ICC ODI Rankings: पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफ्रीदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ICC ने वनडे की ताजा रैंकिग जारी की है, जिसमें शाहीन दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज बन गए हैं।
Pakistan's star pacer reclaims No. 1 position in the ICC Men's ODI Bowling Rankings 🤩https://t.co/hQnUEyAaD0
— ICC (@ICC) November 13, 2024
बता दें कि हाल ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत वह दुनिया के नंब वन गेंदबाज बन गए। उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 12.62 की औसत से आठ विकेट लिए थे। पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
.@iShaheenAfridi reclaims the No. 1 position in the ICC ODI bowling rankings! 🦅🥇
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 13, 2024
Both @babarazam258 and Shaheen occupy the top spot in the ODI batting and bowling rankings, respectively 🌟🌟 pic.twitter.com/H5aRaca7oF
दरअसल, ICC की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शाहीन अफरीदी ने तीन नंबर की छलांग लगाई। उनकी ताजा रेटिंग 696 हो गई है अफगानिस्तान के राशिद खान 687 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।
जसप्रीत बुमराह को मिला फायदा
वहीं इस रेकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी फायदा हुआ है। जबकि उन्होंने लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वह ICC की ताजा रेंकिंग में आठनें स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके साथ ही मोहम्मद सिराज ने भी दो नंबर की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर आ गए हैं।